बीकानेर, भारत-पाक सीमा पार से ड्रग्स तस्करी के मास्टर माइण्ड माफिया पर नयाशहर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दबोच लिया हैं। नयाशहर पुलिस ने सीओ सुभाष शर्मा के निर्देशों पर थानाधिकारी फूलचंद शर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन कर गोपनीय सूचना के आधार पर बुधवार को बाबूलाल फाटक के ओवर ब्रिज के नीचे से चरण जीत उर्फ चन्नु पुत्र छिन्द्र पाल सिंह उम्र 24 निवासी बरूवाला श्रीगंगानगर को दस्तयाब किया हैं।
पुलिस आरोपी चन्नु से अंतर्राष्टीय सीमा से ड्रग्स की खेप लेने के सम्बंध में पूछताछ कर रही हैं। उल्लेखनीय है कि आरोपी युवक खाजूवाला और समेजा कोठी थानों में दर्ज मुकदमों में फरार चल रहा हैं।विदित रहे कि 14-15 अक्टूबर की मध्य रात्रि को अन्तर्राष्टीय बार्डर पर ड्रग्स की खेप लेने पहुंचे ड्रग्स माफिया गैग को सुरक्षा एजेंसी ने नाकाम कर दिया था।
इस सम्बंध में आरोपी के नाम से खुलासा हुआ था। जिसके बाद से आरोपी युवक फरार था। हालांकि इस सम्बंध में आरोपी चन्नु के घर पर 15 अक्टूबर को भी दबिश दी गयी थी, लेकिन अपराधी चन्नु मौका पाकर घर से फरार हो गया था। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी के साथ रणवीर सिंह, अशोक कुमार, नरेश कुमार शामिल रहें।