दुकानदार के साथ मारपीट करने पर मामला दर्ज


rkhabarrkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला पुलिस थाने में एक व्यापारी ने दुकान में घुसकर तोड़फोड़ करने व मारपीट करने पर मामला दर्ज करवाया है।
थानाधिकारी रमेश सर्वटा ने बताया कि खाजूवाला के नवीन कुमार पुत्र भगवानदास सिंधी वार्ड नंबर 16 ने रिपोर्ट देखकर बताया कि सुलेमान खां एक अन्य व्यक्ति के साथ शराब के नशे में उसकी दुकान पर आया व जबरदस्ती रेडीमेड समान छिनने व गाली गलौज कर लड़ाई झगड़ा करने के करने लगा। परिवादी ने बताया कि मै सब्जी मंडी में रेडीमेड का खोखा लगाकर मजदूरी का कार्य करता हूँ मंगलवार शाम 7:00 बजे सुलेमान खां व अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर शराब के नशे में उसके साथ दुकान पर पहुंचा था उसके साथ बदतमीजी की व दुकान का सारा सामान फेंक दिया। पुलिस के द्वारा धारा 323, 341, 427 आईपीसी में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।