खाजूवाला, वेदमाता गायत्री मंदिर में ब्राहमण समाज सेवा समिति द्वारा कोरोना माहमारी में हमारा दायित्व और सजगता विषय पर कार्यशाला रही। इस कार्यशाला में धार्मिक संस्कार करने वाले शास्त्रीबंधु और हलवाई कार्य में निपुण विप्रो को विवाह शादियों मे सावधानी बरतने और कोरोना गाईडलाईन का अक्षरश: पालना करने पर चर्चा की गई।
समिति अध्यक्ष पुरूषोतम सारस्वत ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते घर परिवार में जागरूकता रखने की बात कही गई। साथ ही सर्व ब्राहमण समाज द्वारा वर्तमान परिदृश्य मे हमारी भुमिका और पंचायत चुनाव में सामाजिक सामजंस्य व सद्भावना को लेकर विचार गोष्ठी का आयोजन रहा। जिसमें समाज के वरिष्ठ ओमप्रकाश पारीक की अध्यक्षता में चर्चा की गई। जिसमे देवकिशन सारस्वा ने सभी को संगठित होकर रहने की सीख दी। इस अवसर पर शंकरलाल पारीक, सुमेरमल पारीक, काशी शर्मा ,बाबु भाई, रविन्द्र अत्री आदि ने विचार रखा। समिति अध्यक्ष एडवोकेट पुरूषोत्तम सारस्वत ने समाज के सभी वर्गों को शांति और सामजस्य के साथ रहने की अपील की तथा युवाओं को संदेश दिया की चुनावी समय है, हमे सद्भावना कायम रखनी है तथा किसी प्रकार से अनर्गल टिका टिप्पणियों और भेदभावपूर्ण कार्यो से दूरी रखनी है। सम्पूर्ण समाज का हर व्यक्ति हमारा है। हम सब का आदर करे। चुनाव को लेकर मनभेद या मतभेद नही पालना है। ज्यादा से ज्यादा मतदान कर लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करें। इस अवसर पर जयप्रकाश गौड, कमल औझा, प्रेम खण्डेलवाल, महेश जाजड़ा, सुशील, पवन गुरावा, आशु पालीवाल, पवन पारीक, श्याम शर्मा, धनेश पारीक, विकास राजपुरोहित, उमाशंकर उपाध्याय, दिव्याशुं, कुन्दनलाल गुरावा, अरूण, गंगासागर तावणियां, संतोष व्यास, पुरूषोत्तम भादाणी आदि रहे उपस्थित रहे।