खाजूवाला, खाजूवाला के मीणा मार्केट स्थित एक नाई की दुकान में देर शाम को आधा दर्जन से अधिक युवकों ने दुकानदार के मारपीट की। जिसकी वजह से वार्ड नंबर 22 निवासी 25 वर्षीय तेजाराम भील घायल हो गया। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां से चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। सूचना मिलने के बाद खाजू्वाला पुलिस की टीम भी हॉस्पिटल पहुंची और मौका मुआयना किया। आपसी रंजिश का मामला बताया जा रहा है इसकी वजह से दुकान में घुसकर कुछ युवकों दुकानदार के साथ मारपीट की।