बीकानेर, जिले में विभिन विधानसभा क्षेत्रों के दस गांवों में विकास पथ निर्माण की स्वीकृति के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजे गए है।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि विकास पथों को बनाने के लिए संबंधित विधानसभा क्षेत्र के विधायकगण ने प्रस्ताव दिए थे। इन प्रस्तवों को सम्बंधित विधायक और जिला कलक्टर और सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता की कमेटी द्वारा विकास पथ फेज द्वितीय के प्रस्ताव बनाकर स्वीकृति हेतु सरकार को भिजवाए गए है ।
अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग दुर्गा प्रसाद सोनी ने बताया कि राज्य सरकार की स्वीकृति मिलने के बाद केसरदेसर जाटान, दियातरा, रिडमलसर, नापासर, पूगल, केला, मोमासर, बाना, बगसेऊ और ढींगसरी ग्रामों में विकास पथ बनाए जायेंगे। यह कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा करवाया जाना प्रस्तावित है।