खाजूवाला, सिंचाई पानी की मांग को लेकर खाजूवाला में एक बार फिर आंदोलन की चिंगारी क्षेत्र में लग रही है। शुक्रवार को भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में किसानों ने चार सुत्रीय मांगो को लेकर उपखण्ड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम विकास अधिकारी को ज्ञापन सौपा।
भारतीय किसान संघ अध्यक्ष शिवदत्त सिग्गड़ ने बताया कि किसानों ने ज्ञापन में मांग की है कि डेम में 1365 फिट पानी है और आगे मावठ और बरसात के ानी की आवक होनी है, प्रशासन कि हठ धार्मिता के कारण किसानों को पूरा पानी नहीं दिया जा रहा है। किसानों को चार में से दो ग्रुप में पानी दिया जावे, खरीफ 2018 से अब तक किसानों का बकाया बीमा क्लेम का पूरा भुगतान किया जावे, नरमें व कॉटन का खाजूवाला खरीद सेन्टर शीघ्र अति शीघ्र चालू किया जाये तथा किसानों की गिरदावरी चालू की जाए ताकि किसान कॉटन तुलवा सके। खरीफ 2020 फसल खराब का सही आंकलन कर प्रभावित किसानों को फसल खराबे का मुआवजा व क्लेम दिया जावे। किसानों ने ज्ञापन में चेतावनी दी कि सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया तो बड़े आन्दोलन किए जाएंगे।