जोधपुर, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो सिरोही की टीम ने शुक्रवार को जालोर जिले के हरजी गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। प्रिंसिपल सुरेश कुमार कुटल ने यह राशि अपनी ही स्कूल के सहायक प्रशासनिक अधिकारी के बिल पास करने की एवज में ली थी। ब्यूरो की टीम कुटल को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायण सिंह राजपुरोहित ने बताया कि आहोर तहसील के हरजी गांव की सरकारी स्कूल में कार्यरत सहायक प्रशासनिक अधिकारी दिनेशचन्द्र ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके छठे वेतन आयोग के स्थिरीकरण का 90 माह के करीब 4.11 लाख रुपए बकाया चल रहे है। इसमें से तीन लाख रुपए का भुगतान पारित करने एवज में वेतन आरहण अधिकारी प्रिंसिपल सुरेश कुमार कुटल तीस हजार रुपए की मांग कर रहा है।
इसके तहत दस हजार रुपए का भुगतान पहले करना है। शेष बीस हजार रुपए तीन लाख रुपए मेरे खाते में जमा होने के बाद देने है। शिकायत का सत्यापन होने पर आज ब्यूरो की टीम ने दिनेशचन्द्र को दस हजार रुपए के साथ प्रिंसिपल के पास भेजा। स्कूल कार्यालय में दिनेशचन्द्र के दस हजार रुपए थमाते ही पहले से तैयार ब्यूरो की टीम ने उसे दबोच लिया। उसके पास से रंग लगे हुए दस हजार रुपए बरामद कर लिए गए।