खाजूवाला, खाजूवाला पंचायत समिति की दूरदराज की ग्राम पंचायत आनंदगढ़ में 2 उम्मीदवार मैदान में है। 10 अक्टूबर को होने वाले पंचायती राज चुनाव में गांव की सरकार बनेगी। ऐसे में सरपंच पद के उम्मीदवार दुरसदान चारण के द्वारा कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना करते हुए मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा अपने पक्ष में वोट देने की अपील की जा रही है।
सरपंच उम्मीदवार दुरसदान चारण ने कहा है कि ग्राम पंचायत आनंदगढ़ में 2317 कुल मतदाता है। यहां समस्याओं का अम्बार भरा हुआ है। जिनका समाधान करवाना बेहद जरूरी है। उम्मीदवार दुरसदान चारण का कहना है कि सरपंच बनने के बाद शुद्ध पेयजल, आवासीय पट्टे, कटान रास्ते, पके खालो की डाट कवरिंग व विद्यालयों में अध्यापकों की नियुक्ति सहित अनेक समस्याओं का समाधान करवाया जाएगा। भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के नजदीक बसी इस पंचायत में आज भी कई समस्याएं है। 39 चक की बड़ी ग्राम पंचायत में आज भी कई घरों में बिजली नहीं पहुंची है। गरीब किसानों को सरकार की समस्त योजनाओं का लाभ पंचायत मुख्यालय पर शिविर लगाकर दिलवाने का प्रयास किया जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार की योजनाओं का लाभ यहां के ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है। साथ ही मौजूद लोगों का कहना है कि नरेगा के तहत श्रमिकों को रोजगार नहीं मिल रहा है।