खाजूवाला, राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत उप शाखा खाजूवाला द्वारा मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी को सौंपा। संघ ने राज्य सरकार की तृतीय श्रेणी शिक्षकों, प्रबोधकों के प्रति सौतेला व्यवहार करने का विरोध किया। संघ ने स्थाई तबादला नीति बताकर तबादले करने, सभी शिक्षक वर्ग के तबादले करने, प्रतिबन्धित जिलों की अवधारणा समाप्त करने, संस्कृत शिक्षा और टीएसपी क्षेत्र में स्थानान्तरण करने की मांग की। संघ ने मांग पूरी नहीं करने पर आन्दोलन की चेतावनी भी दी। इस मौके पर गोवर्धन चौधरी, मुकेश बिश्नोई, अध्यक्ष जसविन्द्र बराड़, शिवकुमार सहू, भुपेन्द्र बेरड़, रामनिवास बागडिय़ा, कृष्ण मीणा, बाबुलाल, चरणजीत कौर आदि शिक्षकों एवं प्रबोधक उपस्थित रहे।