52 वर्षीय व्यक्ति की लक्ष्मण रेखा खाने पर तबियत बिगड़ी

खाजू्वाला, पूगल थाना क्षेत्र के 3 पीबी में गुरुवार को एक 52 वर्षीय व्यक्ति के द्वारा घर में रखी लक्ष्मण रेखा खाने से तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद परिजनों ने व्यक्ति को खाजू्वाला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
मिली जानकारी के अनुसार घर में रखी लक्ष्मण खाने से 52 वर्षीय साहब राम बिश्नोई की तबीयत बिगङी जिसके बाद परिजनों के द्वारा हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां पर डॉ. पुनाराम रोझ के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। वहीं अब घायल व्यक्ति के स्वास्थ्य में काफी सुधार बताया जा रहा है।