छत्तरगढ़ पुलिस थाना पर सैकड़ों किसानों का पडाव
पुलिस जाब्ता रहा मौजूद,खाजूवाला सीओ ने की मोनिटरिंग
छत्तरगढ़, छत्तरगढ़ पुलिस थानाधिकारी सहित चार पुलिस कर्मियों को निलंबित करने को लेकर क्षेत्र के थाना परिसर पर सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में धरना-प्रदर्शन किया तथा पुलिस प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए पुलिस प्रशासन खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की तथा क्षेत्र में चल रहे शराब का अवैध दुकानों को बंद करने की मांग की। इस दौरान धरना-प्रदर्शन स्थल पर सैकड़ों किसानों की उपस्थिति में एक विरोध सभा का भी आयोजित किया गया जिसमें संसारदेसर ग्राम पंचायत सहित आसपास के क्षेत्रों के सैकड़ों लोगों शामिल हुए तथा थानाधिकारी व चार सिपाही को छत्तरगढ़ थाना से तुरंत प्रभाव से हटाते हुए निलंबित करने की कार्रवाई को लेकर सभा के मंच के माध्यम से राज्य सरकार को अवगत कराया गया इस मौके पर दर्जनों वक्ताओं ने सभा का संबोधन किया जिसमें छत्तरगढ़ पुलिस द्वारा शराब माफियाओं व भुमाफियों के साथ साठगांठ करके आमजन को परेशान करना का आरोप लगाया सभा में किसानों नेताओं ने पुलिस पर अपना रोष व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र में पुलिस ने शराब ठेकेदारों व भुमाफियों साथ मिलकर किसानों पर झूठे मुकदमें दर्ज करते हुए उनके साथ मारपीट की जाती है जिससे क्षेत्र के किसानों में भारी रोष व्यक्त है.इस दौरान पूरी तरह करीब छह घंटे चले धरना प्रदर्शन में पूरी तरह शांति बनी रहीं।
इन वक्ताओं ने संबोधित किया
कांग्रेस जिला महासचिव नोपाराम जाखड़, व्यापार मंडल अध्यक्ष नन्दराम जाखड़,पूर्व चैयरमेन हरजीराम जाखड़, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शिवलाल गोदारा, कामरेड राजू रावला, बालूराम गोदारा, पूर्व सरपंच खेराज जाखड़,एनयूआईसी जिलाध्यक्ष रामनिवास कुकणा, गणपतराम धतरवाल, ब्रहमदेव चोटियां, रामकुमार गोदारा, पूर्णाराम थालोड़ सहित अन्य किसानों नेता ने धरना स्थल पर सभा का संबोधित किया।
किसान शिष्टमंडल ने सौंपा ज्ञापन
किसान शिष्टमंडल के पांच सदस्यों ने खाजूवाला सीओ देवानन्द व छत्तरगढ़ एसडीएम सीता शर्मा को बीकानेर रेंज आईजी,जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक बीकानेर नाम पुलिस कर्मियों खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर ज्ञापन सौंपा।
पुलिस प्रशासन रहा तैनात
धरना प्रदर्शन स्थल के आसपास खाजूवाला सीओ देवानन्द की मोनिटरिंग में छत्तरगढ़ थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार बारुपाल,पूगल थानाधिकारी महावीर प्रसाद,दंतौर थानाधिकारी चौटियां सहित बीकानेर से आए पुलिस जाब्ता पूरी तरह कानून व्यवस्था कायम करने के लिए पूरी तरह चौकस रहा।