भारत में अब से बिकेगी mi की टी-शर्ट


rkhabar rkhabar

नई दिल्ली, शिओमी का नया प्रोडक्ट कोई गैजेट नहीं बल्कि टी-शर्ट है। शिओमी की टी-शर्ट को रिसाइकल किए गए मैटिरियल से तैयार किया गया है। शिओमी मी इको एक्टिव टी शर्ट को रिसाइकल की गई 12 पेट बोतल से बनाया गया है।

मी इको एक्टिव टीशर्ट की भारत में कीमत रूपये 999/- रखी गई है और यह mi.com वेबसाइट पर उपलब्ध है। शिओमी नया प्रोडक्ट कंपनी पर्यावरण अनुकूल उत्पाद पेश करने की अपनी रणनीति के तहत लेकर आई है। मी इंडिया के चीफ बिजनस ऑफिसर रघु रेड्डी ने कहा, “मी इंडिया में हम पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेदारी और इको-फ्रेंडली लाइफस्टाइल की जरूरत को समझते हैं. हमने ऐसा कपड़ा बनाने पर काम किया है, जो कंफर्टेबल भी होगा।

भारत में स्मार्टफोन के मामले में नंबर-1 ब्रांड बन चुकी शिओमी ने कहा है कि भारत से इकट्ठा किए गए वेस्ट और प्लास्टिक बोतल की मदद से इको एक्टिव टी-शर्ट तैयार की गई है। रिसाइकल मैटिरियल से बने होने के बाद भी इस टी-शर्ट का ब्रीदेबल फैब्रिक पसीना सोखता है और स्किन फ्रेंडली है।