शनिवार से स्‍पेशल 80 ट्रेनों की सेवाएं शुरू जाने यात्रा की गाईडलाइन


rkhabarrkhabar

नई दिल्ली, रेलवे ने त्योहारों के दौरान लोगों की सुविधा के लिए इन स्पेशल ट्रेनों की सेवाएं शुरू कर रहा है। सभी प्रमुख रूटों पर स्पेशन ट्रेनें चलाई जा रही हैं।
रिजर्वेशन होने पर ही यात्री को स्टेशन के अंदर दाखिल होने दिया जाएगा। इसके अलावा यात्री को ट्रेन खुलने से कम से कम 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना होगा। सिर्फ स्वस्थ लोगों को ही यात्रा की इजाजत दी गई है। स्टेशन पर और यात्रा के दौरान यात्री को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का ध्यान रखना होगा।

ये ट्रेनें पहले से चलाई जा रही 230 स्पेशल ट्रेनों के अलावा हैं। इसके साथ रेल पटरियों पर दौ़ड़ने वाली स्पेशल ट्रेनों की कुल संख्या 310 हो जाएगी। जिन ट्रेनों को चलाने का एलान किया गया है उनमें वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस, लखनऊ शताब्दी और गोरखपुर व प्रयागराज हमसफर एक्सप्रेस शामिल हैं।

यात्रा के दौरान आवश्यक जानकारी :-

इन ट्रेनों के किराए में कैटरिंग चार्जेस शामिल नहीं हैं। रेलवे ने यात्रियों को कम सामान लेकर यात्रा करने तथा यात्री के सफर करने के लिए आरोग्‍य सेतु एप डाउनलोड करना आवश्यक होगा। यात्रा के दौरान कंबल और चादर रेलवे की ओर से उपलब्‍ध नहीं कराए जाएंगे। स्‍टेशन पर सभी यात्रियों की थर्मल स्‍क्रीनिंग होगी और कोरोना वायरस का कोइ भी लक्षण न दिखाने वाले यात्रियों को ही ट्रेन में एंट्री मिलेगी। ट्रेन में एंट्री करते समय और यात्रा के दौरान मास्‍क पहना जरूरी होगा। एक बार अपनी गंतव्‍य स्‍टेशन पर पहुंचने के बाद यात्रियों को उस राज्‍य के कोविड प्रोटोकॉल्‍स का पालन करना होगा।