खाजूवाला, खाजूवाला पंचायत समिति के कर्मचारियों ने बुधवार को प्रदर्शन करते हुए सरकार द्वारा राज्य कर्मियों के वेतन से कटौती के फैसले पर विरोध प्रदर्शन किया है। इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन तहसीलदार खाजूवाला को दिया गया है। पंचायत समिति परिसर में राज्य सरकार द्वारा पारित अनुचित निर्णय की प्रतिया जलाई गई।

अध्यक्ष ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के परिपेक्ष में राज्य कर्मियों के वेतन में से एक व दो दिन का वेतन अनवरत काटने का निर्णय लिया है। जिससे राज्य कर्मचारियों में सरकार के प्रति आक्रोश व असंतोष व्याप्त है। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ ने राज्य सरकार के कर्मचारी विरोधी, अनुचित व असंवैधानिक निर्णय के विरोध में आन्दोलन करने का निर्णय लिया है। जिसके चलते पूरे प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा पारित अनुचित निर्णयों के आदेशों की प्रतिया जलाई जा रही है।