बढ़ती नशाखोरी अवैध कारोबारियों के खिलाफ युवाओं ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

खाजूवाला, सीमावर्ती क्षेत्र खाजूवाला में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति, जुआ, सट्टाखोरी व अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए खाजूवाला के युवाओ ने मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर रोकथाम लगाने की मांग की है।


युवाओं ने बताया कि खाजूवाला क्षेत्र के युवाओं में अवैध कारोबार व बढ़ रहे नशा प्रवृत्ति के खिलाफ काफी रोष है। खाजूवाला भारत-पाक अन्र्तराष्ट्रीय सीमा पर बसा गाँव है। यहां पिछले कुछ वर्षों में ही नशे की प्रवृत्ति, जुआ, सट्टाखोरी व अवैध कारोबार बहुत पनप रहा है। जिसके कारण युवा वर्ग इस ओर अग्रसित हो रहे है। जिसकी रोकथाम के लिए मंगलवार को उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जल्द कार्रवाई करने की मांग की है। इस मौके पर प्रशांत बिश्नोई, इंद्र मोहन गोदारा, सुरेश खिचड़, सुनील कुमार, शेरा राम गोदारा, अमित गोयल, पीयूष सोमानी, विकास भादू, मुमताज खान, मुकेश बघेला आदि उपस्थित रहे।