कोयला गली से रेलवे स्टेशन की तरफ एक अंडरपास शीघ्रता से बने व उदयरामसर तिराहे से गोगागेट सर्किल तक सड़क को चौड़ा करने के निर्देश दिए :नमित मेहता

बीकानेर, जिला कलेक्टर और न्यास अध्यक्ष नमित मेहता ने आज कहा कि बीकानेर में रेलवे फाटक की समस्या से निजात के लिए अलख सागर रोड के पास कोयला गली से रेलवे स्टेशन की तरफ एक अंडरपास शीघ्रता से बने इसके लिए एक कमेटी का गठन किया जाए। जिसमें सार्वजनिक निर्माण विभाग नगर विकास न्यास आरयूआईडीपी के एस सी तथा रेलवे के अभियंताओं को शामिल कर निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने की दिशा में कार्य किया जाए। इसके साथ ही सचिव नगर विकास न्यास रेलवे के अधिकारियों से संपर्क स्थापित कर निर्माण में आने वाली कठिनाइयों का समाधान करेंगे। मेहता ने कहा कि नेशनल हाईवे जोधपुर जयपुर बाईपास से सर्किट हाउस तक तथा उदयरामसर तिराहे से गोगागेट सर्किल तक सड़क को चौड़ा करने और सुदृढ़ीकरण करने का कार्य भी शीघ्र प्रारंभ किया जाए। इस कार्य पर होने वाले संपूर्ण विकास तकमीना बनाकर शीघ्र प्रस्तुत किया जाए ताकि आवश्यक धनराशि के लिए राज्य सरकार से प्राप्त करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा सके।