खाजूवाला, खाजूवाला के ग्राम पंचायत गुल्लूवाली में बन्द रास्ते को खुलवाने की मांग ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर की है।
ग्रामीण पवन कुमार, गौरीशंकर, बलराम ओड़, ओमप्रकाश ने ज्ञापन में अवगत करवाया कि गाँव गुल्लूवाली में कुछ लोगों ने गली पर कब्जा कर रखा है। जिससमें गाँव के लोगों का घरों से निकलने पर परेशानी हो रही है। गाँव की सरकारी गली में काबल खां, जुलेह खां, जलाल खां आदि ने दोनों तरफ की गली में अतिक्रमण कर रखा है। जिससे बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गाँव के लोगों द्वारा समझाईश करने पर भी अतिक्रमी नहीं मान रहे है।