खाजूवाला, खाजूवाला उपखण्ड सभागार में शनिवार को पुलिस प्रशासन ने मुहर्रम के पर्व को देखते हुए मुस्लिम समाज के लोगों की बैठक ली। एसडीएम मिथलेश कुमार, सीओ देवानंद व एसएचओ रमेश सर्वटा ने बैठक लेते हुए कहा कि रविवार को मोहर्रम के पर्व पर कंही भी किसी प्रकार का कोई आयोजन व ताजिया जुलूस किसी स्थिति में नहीं निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि आगामी आदेशों तक कोई आयोजन नही होगा। इस दौरान सार्वजनिक रूप से किसी भी प्रकार के धार्मिक आयोजन पर प्रतिबंध है। हर साल त्योहारों की रौनक घरों से ज्यादा बाजारों में ही दिखाई देती हैं। इस बार कोरोना के चलते इसका रिएक्शन देखने को मिलेगा। बाजारों से ज्यादा घरों में त्योहारों की खुशियां मनेगी। कोरोना से बचाव की गाइड लाइन के तहत सार्वजनिक आयोजन पर प्रशासन ने रोक लगा दी हैं। नतीजतन मोहर्रम पर बाजार व मस्जिदों में न कोई कार्यक्रम होगा व ना ही जुलूस। गौरतलब रहे कि मोहर्रम के दिन मुस्लिम समाज के लोग क्षेत्र की मस्जिदों में नमाज अदा कर अपने पूर्वजों की याद में दुआ मांगते हैं व कब्रिस्तान में जाकर उन्हें याद करते हैं। वहीं बैठक में जामा मस्जिद के शाही इमाम हाफिज शौकत अली, हाजी सत्तार बलोच, सत्तार सहू, डॉ. नीटू पठान, शहाबुद्दीन पड़िहार आदि ने पुलिस प्रशासन को जारी निर्दशों की पालना करने का विश्वास दिलाया व कोरोना को देखते हुए किसी प्रकार का आयोजन नही करने की बात कही।