जयपुर, राज्य में बीते छह माह से बंद सभी धार्मिक स्थल सिंतबर माह में खुलेंगे। अब भक्त देव दर्शन कर सकेंगे, हालांकि धार्मिक स्थलों पर अब पूजा-अर्चना करने के तरीके में बदलाव आएगा। सरकार की ओर से सभी कोरोना हेल्थ प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सात सितंबर से सभी धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति दे दी गई है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में बुधवार रात हुई उच्च स्तरीय बैठक में तय किया गया कि हेल्थ प्रोटोकॉल की पूरी तरह से पालना धार्मिक स्थलों पर करनी होगी। नमाज, आरती और पूजा में भीड़ नहीं जुटे यह तय करने का काम धार्मिक स्थलों के प्रबंधकों का होगा।
राजस्थान में 7 सितंबर से धार्मिक स्थल आम लोगों के लिए खोले जा सकेंगे। लेकिन प्रतिदिन धार्मिक स्थलों को सैनिटाइज करना आवश्यक होगा। धार्मिक स्थलों पर लोगों को शारिरिक दूरी का पालन करना होगा व मास्क लगाना होगा। जिला कलेक्टरों एवं पुलिस अधीक्षकों को नियमित तौर पर धार्मिक स्थलों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लेना होगा।