नहर के मोघों पर अवैध ठोकर लगाकर पानी चोरी करने पर एसडीएम को की शिकायत


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, अनुपगढ शाखा की बी.डी. नहर के मोघों पर अवैध ठोकर लगाकर पानी चोरी करने पर जल उपभोक्ता संगम प्रबन्ध बन्दली वितरिका के अध्यक्ष सर्वजीत सिंह के नेतृत्व में टेल के किसानों ने सोमवार को उपखंड कार्यालय पर नारेबाजी कर रोष प्रकट किया। बी.डी. नहर के मोघों में ठोकर लगाने वाले दोषी काश्तकारों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग भी उपखण्ड अधिकारी मिथलेश कुमार को ज्ञापन सौंपकर की गई।
संगम अध्यक्ष सर्वजीत सिंह ने बताया कि बी.डी. नहर में बैलेंस का पानी 23 अगस्त को टेल के चक 28 बी.डी. तक पहुंच गया था। लेकिन बीती रात रविवार को चक 21 से 28 बी.डी. के मोघो पर पानी नहीं पहुँचने पर किसान एकत्रित होकर जल संगम अध्यक्ष सर्वजीत सिंह के पास पहुंचे और बी.डी. नहर का निरीक्षण किया। चक 20 बी.डी. व 18 बी.डी. दोनों मोघों के आगे प्रभावशाली किसानों द्वारा ईंटो की दीवारें नहर में बनाकर पानी रोका गया और मोघों में अधिक पानी ले जाकर खेतों में लगा लिया। जिससे बी.डी. नहर के अंतिम छोर के चकों के किसानों को पूरा पानी नहीं पहुंचने पर सिंचाई के लिए वंचित रहना पड़ा। इसलिए प्रभावशाली किसानों द्वारा पानी चोरी करने पर कानूनी कार्यवाही कर मुकदमा दर्ज करवाया जाए इस दौरान ज्ञापन सौंपने में बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।