अब अस्पताल में नहीं लगेगी लम्बी कतारे


rkhabar rkhabar

बीकानेर, राजस्थान के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर को दिखाने वाले मरीजों को अब पर्ची बनवाने के लिए लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। सरकार यह तय करने जा रही है कि ई-मित्र केंद्रों के माध्यम से मरीज का पंजीकरण होगा और वहीं पर्ची उसे दे दी जाएगी। इसके बाद मरीज को सीधा डॉक्टर के पास जाकर दिखाना होगा। इससे ओपीडी के बाहर लगने वाली लाइन खत्म हो जाएगी।

चिकित्सा मंत्री डॉ.रघु शर्मा का कहना है कि प्रदेश के सभी 33 जिलों में यह नई व्यवस्था लागू की जाएगी। शर्मा का कहना है कि यह व्यवस्था देशभर में अपने आप में एक अलग मॉडल होगा। उन्होंने कहा कि नई व्यवस्था से मरीजों के साथ ही उनके परिजनों को भी फायदा मिलेगा। कोरोना काल में अस्पतालों में भीड़ कम करना सबसे बड़ी चुनौती है,नई व्यवस्था इसमें कारगर साबित होगी।