BSF DIG ने फिट इंडिया मुहिम की शुरूआत की, 30 किलोमीटर पैदल चले अधिकारी


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला सीमासुरक्षाबल 114 वीं वाहिनी के अन्र्तगत आने वाली सीमा चौकियों पर डीआईजी पी.एस.राठौड़ ने पैदल चलकर फिट इंडिया मुहिम की शुरूआत की। इस मौके पर कमाण्डेंट हेमंत कुमार यादव सहित वाहिनी के अधिकारी व जवान भी साथ रहे।
कमाण्डेंट हेमंत कुमार यादव ने बताया कि सीमासुरक्षाबल महानिरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ ने 114 वीं वाहिनी की सीमा चौकी से अभियान की शुरूआत की। जिसमें वे लगभग ३० किलोमीटर पैदल चले और जवानों को फिट रहने का संदेश दिया। डीआईजी राठौड़ ने पहले दिन 10 किलोमीटर लगातार चले व दूसरे दिन २० किलोमीटर लगातार चले। डीआईजी के साथ कमाण्डेंट सहित बल के अधिकारी व जवान साथ रहे। इस मौके पर डीआईजी पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि फिटनेश एक बहुत महत्वपूर्ण है चाहे वह सिविल हो या फिर सैनिक। जवानों के लिए फिट रहना अतिआवश्यक है। क्योकिं हम बॉर्डर को गार्ड करते है। जवानों को फिट रहना चाहिए। आज के दौर में यह महत्वपूर्ण इसलिए हो गया क्योंकि अगर आप फिट रहेंगे तो आप कोरोना से दूर रहेंगे। सैनिकों को हमेशा फिट रहना चाहिए। जिसके लिए यह मुहिम चलाई गई है और सैनिकों को साथ लेकर अधिकारी पैदल चले है।