खाजूवाला, भारतीय किसान संघ शाखा खाजूवाला ने 10 वें दिन शुक्रवार को अनिश्चितकालीन धरना जारी रखा। किसानों ने शुक्रवार को उपखण्ड कार्यालय के आगे प्रदर्शन भी किया। इसी के साथ हीे मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी को सौपकर 11 सुत्री मांग के समाधान की मांग की है।
अध्यक्ष शिवदत्त सिग्गड़ ने बताया कि किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदेश व्यापारी आह्वान पर चल रहे अनिश्चितकालीन धरना 10 वें दिन जारी है। जिसमें 10 वें दिन किसानों ने उपखण्ड कार्यालय के आगे नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी मिथिलेश कुमार को सौंपा। किसानों ने कहा कि क्षेत्र में किसान आज खून की आँसु रो रहा है। किसानों की सुनने वाला कोई नहीं है। सरकारें चुनाव के समय बड़े-बड़े वायदे कर सत्ता में आ जाती है लेकिन सत्ता हासिल करने के बाद किसानों की समस्याओं पर कोई गौर नहीं करता है। किसानों ने अपनी 11 सुत्री मांगों को लेकर कहा कि अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो आन्दोलन किया जाएगा। वहीं जब तक मांगे नहीं मानी जाती तब तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। इस मौके पर दर्जनों किसान उपस्थित रहे।