बीकानेर, जिले में 118 कोविड पॉजिटिव रोगी रिपोर्ट हुए जो एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा है। इन नए रोगियों के साथ ही पॉजिटिव का आंकड़ा 2557 हो चुका है। अगस्त के आठ दिनों में ही 519 रोगी रिपोर्ट हुए हैं।
जुलाई के एक महीने में लगभग 1700 पॉजिटिव के साथ आंकड़ा दो हजार तक पहुंचा था। मतलब यह कि बीते महीने में हर दिन औसतन 55 रोगी सामने आ रहे थे। अगस्त के आठ दिनो में ही हर दिन औसतन 65 रोगी सामने आने के साथ पॉजिटिव की संख्या ढाई हजार पार हो चुकी है।