खाजूवाला में सौ-सौ के नकली नौट पकड़े गये


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला में साै-साै के नकली नाेट पकड़े गए हैं। पुलिस ने एक युवक से नाेट बरामद कर उसे गिरफ्तार किया है। खाजूवाला एसएचओ रमेश कुमार सर्वटा ने बताया कि रविवार रात्रि को नाकाबंदी के बाद कस्बे में गश्त की जा रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि रावला तिराहा पर एक युवक खड़ा हैं जो नकली नोट चलाने की फिराक में हैं। रावला तिराहा पर पुलिस की गाड़ी को देखकर आरोपी भागने लगा तो पुलिसकर्मियों ने पीछा कर पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार रामलाल पुत्र रामरतन जाति जाट उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 4 सेक्टर नंबर 3 खाजूवाला को गिरफ्तार किया गया हैं। जिसके पास जेब में से 100-100 रुपये के 3 नकली नोट सहित कुल 300 रुपये भारतीय जाली मुद्रा जब्त की हैं। जो कि तीनों सो रुपये के नोट राकेश किना निवासी मुस्लिम जोड़ी आनंदगढ़ से लाना बताये। तीनों नोटों का सीरियल नंबर 2 जीबी 696899 हैं एक ही हैं जिसमें नोट के मध्य का धागा चमकीला हैं जो चिपकाया हुआ प्रतीत होता है। सभी नोटों पर भारतीय रिर्जव बैंक एक सो रुपये लिखा हुआ हैं तथा गर्वनर के हस्ताक्षर भी अंकित हैं। वहीं पुलिस को पूछताछ में आरोपी रामलाल जाट ने बताया कि उसे 100-100 रुपये के तीनों नोट राकेश किना ने दिए। दूसरी तरफ थानाधिकारी रमेश सर्वटा का कहना हैं कि प्रारंभिक पुलिस पूछताछ में आरोपी रामलाल ने 500-700 रुपये खाजूवाला के बाजार में खाना खाने के होटल व सामान खरीदने में चलाए हैं, जिनकी गहनता से जांच शुरू कर आरोपी राकेश किना की पड़ताल भी शुरू की हैं।