नई दिल्ली, देश में कोरोना के केस आये दिन तेजी से बढ़ रहे है। इसके साथ ही रविवार को कोरोना के 48,661 मामले आए। ज्यादा मरीज आने की वजह यह है कि अब ज्यादा टेस्ट भी हो रहे हैं। बीते चौबीस घंटों में रेकॉर्ड 4.20 लाख से ज्यादा टेस्ट हुए। यही वजह है कि दो दिन में ही एक लाख केस आ गए। इस दौरान 67 हजार लोगों ने कोरोना को मात भी दी।
यह संख्या इसलिए भी अहम है कि दो महीने पहले 25-26 मई को महज 414 लोग ठीक हुए थे और जून की इन्हीं तारीखों में कुल ठीक होने वाले 5600 लोग थे। ज्यादा लोगों के ठीक होने से देश में रिकवरी रेट बढ़कर 63.53 फीसदी हो गया है। वहीं दिल्ली में यह रेट 87.29 फीसदी है।