झूके पेड़ो के कारण वाहन चालकों को करना पड़ रहा भारी परेशानी का सामना


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, सड़क की दोनों ओर झूके पेड़ो के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। झुके हुए पेड़ टूट कर रोड़ पर गिर जाते है, जिसकी वजह से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। आए दिन तेज हवा के साथ पेड़ टूट जाते है।

ग्राम पंचायत 8 केवाईडी से होकर जाने वाली 365 हैड से खाजूवाला रोड़ पर मेन रोड़ होने के कारण छोटे-बड़े वाहन का आना जाना लगा रहता है। पेड़ झुकने के कारण कभी भी कोई हादसा हो सकता है। इस वजह से किसानों को भी भारी परेशानी होती है। कई बार पेड़ सड़क पर टूट कर गिर जाते है। जिसकी वजह से वाहन चालक को वाहन रोड़ से नीचे उतार कर ले जाना पड़ता है।
किसान अपनी फसल सरसो गेहू नीरा चुडी आदि फसल खाजूवाला व 365हैड ले जाते है, पेड़ दोनों साइड झुकने के कारण बोरिया फट जाती है। जिसे फसल सड़क पर बिखर जाती है, है। ग्रामीणों का कहना है की पेड़ की दोनों ओर कटाई होनी चाहिए जिसके कारण परेशानी का सामना ना करना पड़े।