नई दिल्ली, भारत-पाकिस्तान की सीमा का उपयोग कर पड़ोसी देश इन दिनों ड्रग्स की फ्री सप्लाई करने में जुटा हुआ है। रविवार तड़के सीमा सुरक्षा बल ने रावी नदी में कुछ संदिग्ध पैकेट तैरते हुए देखे तो उसकी जांच की गयी। इसके बाद उनमें 60 पैकेट में ड्रग्स/हेरोइन मिली है।
अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में इन 60 पैकेट ड्रग्स की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। एक पैकेट का आकार गोल तकिये के बराबर है। इससे पहले पिछले महीने कच्छ पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान बड़ी कामयाबी हासिल हुई थी। पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान अलग-अलग ड्रग्स एजेंसी के 375 पैकेट बरामद किए हैं। समुद्री इलाके से बरामद इन ड्रग्स की कीमत करीब 18 करोड़ रुपये थी।