जयपुर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार ने ऎसी योजनाएं बनाई हैं जिससे प्रदेश के युवाओं में स्किल डवलपमेंट कर उन्हें रोजगार के लिए तैयार किया जा सके और प्रदेश स्किल डवलपमेंट में सिरमौर बने। उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ साल में हमारे प्रयासों से राजस्थान आईटी आधारित गवर्नेंस में तेजी से आगे बढ़ रहा है। हम यह भी कोशिश कर रहे हैं कि सरकार के कार्यालयों में फाइलों का बोझ कम हो और डिजीटाइजेशन की ओर बढ़ा जाए।
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि राजस्थान स्किल डवलपमेंट के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए तैयार है। समय आ गया है कि हम सभी कौशल विकास के महत्व को पहचानें, प्रशिक्षण केन्द्र खोलें ताकि अधिक से अधिक युवाओं को कौशल विकास से जोड़ सकें। हमारा प्रयास है कि कौशल विकास के साथ-साथ युवाओं में उद्यमिता को भी बढ़ावा दिया जाए। इसके लिए आरएसएलडीसी, स्किल डवलपमेन्ट यूनिवर्सिटी एवं आईटीआई के माध्यम से युवाओं को ज्यादा से ज्यादा प्रशिक्षित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी पिछली सरकार के समय प्रदेश में राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम (आरएसएलडीसी) के रूप में पौधा रोपा था जो आज वट वृक्ष का रूप ले चुका है।
उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि प्रदेश के सरकारी महाविद्यालयों में आरएसएलडीसी के माध्यम से युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने आने वाले वषोर्ं के लिए भी भरपूर बजट उपलब्ध कराया है।