छात्रों का वीजा रद करने के फैसले को ट्रम्प प्रशासन ने वापस लिया


rkhabar rkhabar

नई दिल्ली, ट्रंप प्रशासन ने पिछले हफ्ते ही आदेश दिया था कि जो विदेशी छात्र अमेरिकी विश्वविद्यालय से ऑनलाइन शिक्षा हासिल कर रहे हैं, उन्हें वापस उनके देश जाना होगा। ऐसे सभी छात्रों का वीजा रद करने का आदेश दिया गया था।

अमेरिका में ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त कर रहे विदेशी छात्रों का वीजा रद करने के कुछ दिन पहले के फैसले को ट्रम्प प्रशासन ने वापस ले लिया है। यह जानकारी यूएस इमीग्रेशन और कस्टम विभाग की तरफ से कोर्ट में दी गई है। ट्रंप प्रशासन के इस नए फैसले से छात्रों को बड़ी संख्या में राहत मिल सकती है।

ट्रम्प के इस फैसले के खिलाफ जॉन हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी, हार्वर्ड, एमआईटी (मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) यूनिवर्सिटी ने पिछले बुधवार को कोर्ट में याचिका दायर कर दी थी। अमेरिका के एक कोर्ट में जारी सुनवाई के दौरान ट्रंप प्रशासन ने अपने इस फैसले की जानकारी दी है। जस्टिस एलीसन बरोज ने कहा, “ट्रंप सरकार ने अपना पुराना फैसला रद कर दिया है। साथ ही पुराने फैसले पर चल रही कार्रवाई को तुरंत रोकने पर भी सहमति दे दी है।

अमेरिका में रहने वाले विदेशी छात्रों के लिए सरकार ने कहा था कि जिन छात्रों की सभी क्लास ऑनलाइन हो रही है। उन्हें देश लौटना होगा। ट्रंप सरकार के इस फैसले से कुल 10 लाख छात्रों पर असर पड़ने वाला था। अमेरिका में इस वक्त 2 लाख से ज्यादा भारतीय छात्र हैं।