पूगल ब्रांच नहर के अंतिम छोर पर नहीं पहुंचा पूरा सिंचाई पानी नहीं पहुंचने पर किसान हुए आक्रोशित


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, पूगल ब्रांच नहर के अंतिम छोर पर सिंचाई पानी पूरा नहीं पहुंचने के कारण किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर किसान नेता मदन पूनियां के नेतृत्व में क्षेत्र के किसानों ने खाजूवाला राजस्व तहसीलदार विनोद गोदारा को भी रविवार को ज्ञापन सौंपकर अवगत करवाया। ज्ञापन में किसानों ने बताया कि पूगल ब्रांच में 12 जुलाई को सुबह पानी छोड़ा गया। लेकिन दोपहर तक पूगल ब्रांच के अंतिम छोर पर पूरा नहीं पहुंचा। दोपहर बाद खाजूवाला उपखंड की आनंदगढ़ क्षेत्र के किसान सिंचाई विभाग की लापरवाही व तानाशाही रवैये को लेकर 620 हेड पर एकत्रित हो गए और धरना लगाकर प्रर्दशन करने लगे। किसानों के आक्रोशित होने व धरना-प्रदर्शन के कदम उठाने की सूचना के बाद सिंचाई महकमा मौके पर पहुँचा लेकिन किसान टेल पर पूरा पानी पहुंचाने की मांग कर रोष जताने लगे। इसके बाद सिंचाई विभाग खाजूवाला के एक्सईएन रजनीश कुमार चैतन्य मौके पर पहुंचे और किसानों से समझाईश कर टेल पर पूरा पानी पहुंचाने का आश्वासन दिया। किसानों ने टेल पर पूरा पानी नहीं पहुंचाने पर धरना-प्रर्दशन की चेतावनी दी हैं। इस दौरान लक्ष्मण सिंह, पुंजदान, रेवंतसिंह, नाथुदान, भगवान सिंह सहित बड़ी सँख्या में किसान मौजूद रहे।

वर्जन
पूगल ब्रांच में 780 क्यूसेक पानी चले तब अंतिम छोर की टेल पर पूरा सिंचाई पानी पहुंचता हैं। लेकिन अभी 750 क्यूसेक पानी कम चल रहा हैं। 50 क्यूसेक पानी कम होने से ना तो टेल पूरा पानी पहुंच रहा हैं और ना ही मूंगफली की फसल को तय मात्रा में पानी मिल रहा हैं। अगर सिंचाई विभाग ने पानी पूरा नहीं किया तो किसान धरना प्रदर्शन के लिए विवश होंगे।
मदन पूनियां
किसान नेता आनंदगढ़

वर्जन
किसानों को टेल पर पूरा पानी नहीं पहुंचने के कारण हेड पर एकत्रित होने की शिकायत मिली थी। वैसे गर्मी ज्यादा हैं तो फसलों को भी अधिक पानी की जरूरत रहती हैं। मैं खुद 620 हेड पर पहुंचा और किसानों से समझाईश कर उन्हें पूरा पानी पहुंचाने के लिए आश्वत किया।
रजनीश कुमार चैतन्य
अधिशाषी अभियंता, सिंचाई विभाग खाजूवाला।