नई दिल्ली, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 28,637 नए मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना के नए मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 8,49,553 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 551 लोगों की मौत हुई है। शनिवार सुबह तक कुल सक्रिय मामलों की संख्या 2,92,258 है। ऐसे लोगों की संख्या 5,34,621 है, जो इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक देश में 22,674 लोगों की मौत हो चुकी है।