3 माह के बिजली बिलों को पूर्णतया माफ करने की मांग, मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा एसडीएम को


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला में सोमवार को प्रदेश व्यापी कार्यक्रम के अनुसार भारतीय जनता पार्टी मण्डल खाजूवाला द्वारा मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी मिथिलेश कुमार को सौंपकर लॉकडाऊन के दौरान 3 महीनों का बिल पूर्णतया माफ करने की मांग की गई।
अध्यक्ष जगविन्द्र सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान सभी लोगों के काम धंधे, दुकानें बंद थी। मजदूर को काम नहीं मिला व अनलॉक होने के पश्चात भी व्यापार बहुत धीमी गति से चल रहा है। आम व्यक्ति की खाने का जुगाड़ भी मुश्किल से हो रहा है। केन्द्र सरकार ने कोरोना राहत पैकेज के अंर्तगत विद्युत कम्पनियों को 9000 करोड़ रुपए की घोषणा की है। दूसरी ओर प्रदेश की गहलोत सरकार बिजली के बिलों में प्रति यूनिट 40 पैसे से लेकर 95 प्रतिशत तक की वृद्धि की है। इस महीने बिल लगातार आ रहे हैं व स्थाई शुल्क नाम से लूट भी चला रखी है। कोरोनावायरस के दौरान वृद्धि की गई यह अमानवीय है। लोग करोना महामारी से भी लड़ रहे हैं। काम धंधे भी लगभग मन्दे पड़ रहे है। इसलिए प्रदेश की कोंग्रेस सरकार को सभी प्रकार की परिस्थितियों को देखते हुए 3 महीने के सभी प्रकार के बिजली बिल माफ करने चाहिए। इससे लोगों को राहत मिले और जीवन कुछ आसान हो सके।
इस अवसर पर इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष जगविन्द्र सिंह सिद्धू, पूर्व मंडल अध्यक्ष शंकर लाल पारीक, विधि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मक्खन सिंह, दिलीप जालंधरा, एडवोकेट सुमेर सिंह स्वामी, विधिक प्रकोष्ठ मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह शेखावत, राजेंद्र जाजड़ा, मदन लिम्बा, पंचायत समिति पूर्व डायरेक्टर प्रहलाद तिवाड़ी, सुशील सारस्वत, अशोक फोजी, राकेश कस्वां, सुमेर सिंह सोढ़ा, राजेश तरर्ड, सुरेंद्र माल आदि उपस्थित रहे।