नई दिल्ली, देश के राजनीतिक घटनाक्रम और बॉलीवुड में गहरा जुड़ाव है, जिस वजह से देश को झकझोड़ देने वाले गलवान घाटी के हिंसक झड़प के मसले पर देवगन ने फिल्म बनाने का फैसला किया है।
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर इस बात का ऐलान किया है। सोशल मीडिया साईट ट्विटर पर आदर्श ने कहा है कि अजय देवगन गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प की घटना पर फिल्म बनाने का विचार कर रहे हैं। उन्होंने ट्वीट में लिखा, “अजय देवगन गलवान घाटी में चीन के साथ हुई हिंसक मुठभेड़ पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। फिल्म का टाइटल अभी नहीं सोचा गया है. फिल्म में उन 20 शहीद सैनिकों की कहानी दिखाई जाएगी जिन्होंने चीनी आर्मी से डटकर मुकाबला किया। फिल्म की कास्ट के बारे में भी अभी फैसला नहीं हुआ है.” अजय देवगन पहले भी सत्य घटना पर आधारित कई ऐसी फिल्में बना चुके हैं. इन फिल्मों में राष्ट्रभक्ति की अलख जगाने की शक्ति होती है. देवगन ने इससे पहले फिल्म तानाजी बनाकर भी कुछ ऐसा ही ट्रेंड सेट करने की कोशिश की थी।