जयपुर एयरपोर्ट पर सबसे बड़ी सोने की तस्करी


rkhabar rkhabar

जयपुर, राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोने की सबसे बड़ी और पहली कार्रवाई में 32 किलो तस्करी का सोना पकड़ा गया है। जब्त किए गए सोने की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 16 करोड़ रुपये के आसपास बताई जा रही है।

सोने की तस्करी के आरोप में कस्टम विभाग ने 14 तस्करों को पकड़ा है। कस्टम विभाग की जांच में इस तस्करी का पर्दाफाश हुआ है, जिसमें सोना दुबई से जयपुर लाया जा रहा था। दुबई -जयपुर फ्लाइट के जरिए ये सोना इमरजेंसी लाइट की बैट्रियों में भरकर लाया गया था। इमरजेंसी लाइट की बैट्री में तस्करों ने सोने की ईंटें छुपाकर भर रखी थीं।

पुलिस का कहना है कि जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ी गई यह अब तक की सबसे बड़ी सोने की तस्करी है। कस्टम विभाग ने तीन फ्लाइट्स से कुल 14 तस्करों को दबोचा है, जिन्हें बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया। तस्करों से जब्त सोने की कीमत तकरीबन 16 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।