खाजूवाला, खाजूवाला की सब्जी मण्डी में हर रोज सुबह बोली के समय यातायात बाधित होने की बार-बार मिल रही समस्या के समाधान के लिए एसडीएम ने सब्जी थोक विक्रेताओं को निर्धारित स्थान से सब्जी की बोली करवाने के लिए कहा गया है। गुरुवार को उपखण्ड अधिकारी संदीप काकड़ सब्जी मण्डी पहुंचे। यहां थोक विक्रेताओं से समझाईस करते हुए एसडीएम ने शुक्रवार से ही नई मण्डी स्थित सब्जी मण्डी के प्लेट फार्म से सब्जी की बोली करने की बात कही। इस मौके पर व्यापार मण्डल अध्यक्ष मोहनलाल सिहाग भी उपस्थित रहे।
खाजूवाला में सब्जी मण्डी मुख्य बाजार में है तथा यहां सुबह जब बोली का समय होता है तब यातायात बाधित होता है इसी के साथ ही यहां से सब्जी मण्डी को निर्धारित स्थान पर भेजने के लिए मण्डी वासियों ने कई बार अवगत करवाया। जिसपर उपखण्ड अधिकारी ने गुरुवार को सब्जी मण्डी पहुंचकर यहां थोक विक्रेताओं को नई मण्डी स्थित निर्धारित स्थान से शुक्रवार को बोली करने का कहा। जिसपर व्यापारियों ने आपत्ती जताते हुए कहा कि नई मण्डी में जो सब्जी थोक विक्रेताओं के लिए प्लेट फार्म बना हुआ वहां साफ-सफाई व मूलभुत सुविधाओं का अभाव है तथा यहां छांया के लिए शैड नहीं होने के कारण व्यापारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। सब्जी थोक विक्रेताओं ने बताया कि सब्जी की बोली लगभग 12 बजे तक चलती है। जिसके चलते व्यापारियों को तेज तपती धूप में बैठना पड़ेगा। यहां शैड निर्माण करने की मांग भी व्यापारियों द्वारा की गई।