बीकानेर, वैश्विक महामारी कोरोना के चलते बीकानेर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो उत्कृष्ट कार्य किया है सम्मान वे अभिनंदन के काबिल है स्वास्थ्य केंद्र बीछवाल की पूरी टीम वैश्विक महामारी के दौरान लगे लॉक डाउन में लगातार अपने क्षेत्र में बखूबी काम करती रही है। डॉक्टर स्वास्थ्य कर्मी लगातार मॉनिटरिंग सर्वे और गंगानगर रोड नाके पर स्क्रीनिंग का काम करते रहे है। वही करोना हीरो के रूप में बीकानेर के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बी एल मीणा का कार्य बहुत ही प्रशंसनीय रहा।
राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसायटी के सदस्यों दिलीप गुप्ता व पंकज कंसल ने आज स्वास्थ्य केंद्र बीछवाल के सभी स्वास्थ्य कर्मी और सीएमएचओ डॉक्टर बी एल मीणा का करोना योद्धा के रूप में सम्मान किया गया। डॉक्टर मीणा को पंकज कंसल द्वारा साफा पहनाकर दिलीप गुप्ता द्वारा माला पहनाकर करोना योद्धा का अभिनंदन पत्र देकर सम्मान किया। इस अवसर पर स्टेट वूलन मिल कॉलोनी के निवासी सर्वजीत सिंह ढिल्लों चिरंजीव दास अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बी एल मीणा द्वारा इस अवसर पर स्वास्थ्य केंद्र बीछवाल के प्रांगण में एक वृक्ष का भी पौधारोपण किया स्वास्थ्य केंद्र बीछवाल की प्रभारी डॉ रेखा श्रीवास्तव ने सभी का आभार जताते हुए। सोशल डिस्टेंसिंग और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए लगातार डॉक्टर की परामर्श की सलाह के लिए तत्पर रहने का आश्वासन दिया। अभिनंदन कार्यक्रम में स्वास्थ्य केंद्र के सभी डॉक्टर नर्स लैब टेक्नीशियन आशा उपस्थित रहे, सरबजीत सिंह ढिल्लों ने सभी का आभार जताते हुए स्वास्थ्य केंद्र में और अधिक सुविधा की बात मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी से की।