छतरगढ़, कोरोना संक्रमण में एक ओर देश बड़े पैमाने पर इस वैश्विक महामारी से जुझ रहा है तो वहीं कई लोगों ने इस मौके को रुपए बनाने का अवसर बना लिया है। ऐसा ही एक मामला छतरगढ़ के महादेववाली गाँव में डिपो होल्डर द्वारा राशन वितरण में अनियमिताएं करने का सामने आया है। इसकी शिकायत महेन्द्र कुमार सारस्वत द्वारा उपखण्ड अधिकारी छतरगढ़ को ज्ञापन देकर की है।
ग्रामीण ऊदराम, श्याम, किशनलाल व महेन्द्र कुमार ने बताया कि महादेववाली में डिपो होल्डर शंकरलाल द्वारा राशन वितरण में अनियमितता करके राशन वितरण में प्रति उपभोक्ता 2 किलो दाल आई है। परन्तु डिपो होल्डर द्वारा केवल 1 किलो दाल ही वितरण करके ऑनलाईन 2 किलो का वितरण बताकर अनियमितता की जा रही है। जिससे ग्रामीणों को केवल 1 किलो दाल ही मिल रही है तथा गेहूँ वितरण में भी अनियमितता की जा रही है। जिसकी जाँच करने डिपो होल्डर के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की गई है।
वर्जन
इस सम्बन्ध में जिला रसद कार्यालय स्तर पर अभी तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। ऐसी शिकायत मिलने पर डीलर के खिलाफ नियमानुसार उचित कार्यवाही की जाएगी।
सहदेव नैण
प्रर्वत निरीक्षक, बीकानेर
राशन डीलर कर रहा है अनियमितताएं, अधिकारी से की जाँच की मांग
