बीकानेर में दो थाना क्षेत्र में क्रफ्यु

बीकानेर, कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र अन्तर्गत डूंगर कॉलेज के पूर्वी गेट के सामने स्थित विद्युत कॉलोनी के आवासीय क्षेत्र में और पुलिस थाना गंगाशहर के अतंर्गत रानीसर छोटा से मोहता सराय गली के दक्षिण स्थित सेवगजी की चक्की से कारखाना जाकिर हुसैन छींपा मोहता सराय तथा मकान राजकुमार -गीता निवास मकान जाकिर हुसैन छींपा मोहता सराय तक के क्षेत्र में दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी की गई है।