खाजूवाला, शिक्षक संघ राजस्थान एलिमेंट्री एंड सैकंडरी टीचर एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष मोहरसिंह सलावद एवं प्रदेश मुख्य संगठन मंत्री काशी सारस्वत ने राज्य के शिक्षा मंत्री एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशक को ज्ञापन भेजकर वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2016 में असंगत मंडल आवंटन से प्रभावित अभ्यर्थियों को उनका गृह मंडल आवंटन करने की मांग की है।
ज्ञापन में बताया गया कि द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2016 के मंडल आवंटन के समय में हुई घोर अनियमितता के कारण से आरपीएससी की वरीयता सूची में उच्चतम स्थान प्राप्त करने के पश्चात भी काफी अभ्यर्थियों को उनका गृह मंडल नहीं मिल पाया, जिसके कारण माननीय उच्च न्यायालय की संयुक्त पीठ ने पीड़ित अभ्यर्थियों को उनका गृह मंडल आवंटित करने का 29 अगस्त 2019 को आदेश जारी किया। अब पुन: मंडल आवंटन में सभी 33 जिलों की रिक्त सीटों को काउंसलिंग हेतु दर्शाने के आदेश दिए जाए जिससे शिक्षकों को वास्तव में राहत मिलें ढ्ढ ज्ञापन में बताया गया कि पूर्ववर्ती सरकार के समय हुई घोर अनियमितता से पीडि़त इन अभ्यर्थियों को उनका गृह मंडल आवंटित करवा और राज्य के सभी रिक्त पदों को काउंसलिंग हेतु दर्शाकर न्याय प्रदान करें।
शिक्षक संघ राजस्थान एलिमेंट्री एंड सैकंडरी टीचर एसोसिएशन ने वरिष्ठ अध्यापकों को मेरिट के आधार पर जिला आवंटन करने की मांग
