खाजूवाला मण्डल ने मनाई वीर सावरकर की 137 वीं जयंती


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, भाजपा खाजूवाला द्वारा विनायक दामोदर सावरकर की 137 वीं जयन्ती मनाई गई। इस मौके पर सावरकर द्वारा देश के हित में किए गए कार्यों के बारे में युवाओं को जानकारी भी दी गई।
मण्डल अध्यक्ष जगविन्द्र सिंह ने बताया कि विनायक दामोदर सावरकर का जन्म 28 मई 1886 व मृत्यु 26 फरवरी 1966 में हुई। सावरकर भारतीय स्वतन्त्रता आन्दोलन के अग्रिम पंक्ति के सेनानी और प्रखर राष्ट्रवादी नेता थे। उन्हें प्राय: स्वातंत्र्यवीर, वीर सावरकर के नाम से सम्बोधित किया जाता है। वे न केवल स्वाधीनता-संग्राम के एक तेजस्वी सेनानी थे। अपितु महान क्रान्तिकारी, चिन्तक, सिद्ध हस्त लेखक, कवि, ओजस्वी वक्ता तथा दूरदर्शी राजनेता भी थे। वे एक ऐसे इतिहासकार भी हैं उन्होंने 1857 के प्रथम स्वातंत्र्य समर का सनसनीखेज व खोजपूर्ण इतिहास लिखकर ब्रिटिश शासन को हिला कर रख दिया था कि वीर सावरकर भारत के महान स्वतन्त्रता सेनानी सेनानियों में शुमार थे, उन्होंने अदम्य साहस था। उन्होंने संपूर्ण जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित कर दिया। पूरे जीवन उन्होंने अंग्रेजों से लोहा लिया अनेक यातनाएं सही और भारत के प्रमुख आंदोलनों के सूत्रधार रहे। इनकी 137 जयंती पर भारतीय जनता पार्टी की खाजूवाला मंडल बूथ कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने घर पर परिवार के साथ विनायक दामोदर सावरकर जयंती मनाई। कोरोना महामारी को देखते हुए भाजपा ने सामूहिक आयोजन न करके सावरकर अपने घरों पर परिवार के साथ में वीर सावरकर की जयंती मनाई। वीर सावरकर के राष्ट्र के लिए यह दिए गए योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। इस मौके पर भाजपा नेता सुमेर सिंह भी उपस्थित रहे।