जयपुर, राजस्थान के चूरू में तो तापमान 50 डिग्री तक पहुंच गया था। देश की राजधानी दिल्ली में भी तापमान 47.5 के पार पहुंच गया है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में मौसम बिगड़ सकता है। बुधवार रात से ही देश के कई इलाके में ठंडी हवा चल रही थी।
आने वाले कुछ दिन तक पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्सों में और दक्षिण हरियाणा और दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश और विदर्भ में गर्म हवा से राहत मिल सकती है।
राजस्थान में धूल भरी आंधी चलने की भी संभावना जताई गयी है।
20 तारीख के बाद से ही मौसम गर्म होना शुरू हो गया था। इसके बाद देशवासी बारिश का इंतजार कर रहे हैं। अब मौसम विभाग ने आने वाले पांच दिनों में मौसम खराब होने की चेतावनी जारी की है।