सीबीएसई एग्जाम: 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए केंद्रों की संख्या बढ़ाई गयी।


rkhabar rkhabar

नई दिल्ली, कोरोना संक्रमण के चलते सामाजिक दूरी बनाना अत्यंत आवश्यक है जिसको धयान में रखते हुए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने सोमवार को घोषणा की कि सीबीएसई 10वीं और 12वीं की बची हुई बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन देश में पूर्व में निर्धारित 3,000 केंद्रों की बजाए 15,000 केंद्रों पर करेगा। कोरोना वायरस लॉकडाउन के मद्देनजर टाली गई परीक्षाओं का आयोजन अब एक जुलाई से 15 जुलाई के बीच होगा।