खाजूवाला, कोनोरा वायरस के चलते खाजूवाला में भी गुरुवार को 111 सेम्पल लिए गए थे। जिसमें सभी सेम्पल नेगिटिव आए है।
प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.अमरचन्द बुनकर ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खाजूवाला में स्थित धर्मशाला में डिप्टी सीएमएचओ डॉ.योगेन्द्र तनेजा व उनकी टीम ने कोरोना संक्रमण के चलते 111 लोगों की जाँच की थी। जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को आई है। जिसमें 111 लोगों की जाँच की तथा सभी सेम्पल नेगिटिव आए है। यह खाजूवाला मण्डी के लिए खुशखबरी की बात है। हमें कोरोना वायरस के संक्रमण से खुद भी बचना है और हमारे खाजूवाला को भी बचाना है। R.खबर सभी खाजूवाला वासियों से विनम्र अपील करता है कि सभी व्यापारी, किसान, मजदूर तथा आमजन कोरोना वायरस से बचने के सभी उपाय नियमानुसार करें। ताकि हम इसके संक्रमण से बच सकते है। अगर खाजूवाला जैसी मण्डी में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी तो इससे सम्भलना मुस्किल हो सकता है। इसलिए सभी घर में रहे तथा सुरक्षित रहे।
खाजूवाला वासियों के लिए खुशखबरी, रिपोर्ट आई नेगिटिव
