खाजूवाला, खाजूवाला पुलिस थाने में दहेज प्रताडऩा को लेकर 7 जनों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज हुआ है।
उपनिरीक्षक गुरवरण सिंह ने बताया कि विद्या देवी पत्नी मेजर सिंह जाति बावरी निवासी 2 केवाईडी खाजूवाला ने मामला दर्ज करवाया है कि मेरी शादी आज से करीब 25 वर्ष पूर्व मेजर सिंह पुत्र करतार सिंह बावरी निवासी 2 केवाईडी के साथ हुई थी। शादी के उपलक्ष में मेरे पिता ने अपनी हेसियत के अनुसार दान दहेज दिया था। जो मेजर सिंह को पसंद नहीं आया। मेरा पति व उसका भाई लाल सिंह व उसकी भतिजी सीता ने दहेज में एक मोटरसाईकिल देने की मांग करने लगे। इस सम्बन्ध में कई बार समझाईस की परन्तु मेजर सिंह नहीं माना। ये सभी इस सन्दर्भ में मेरे साथ मारपीट करते थे। करीब पाँच-छ: वर्ष पूर्व मेजर सिंह व उसकी सहकर्मी मंजू मीणा जो चक 4 केवाईडी विद्यालय में अध्यापक है उसको अपने साथ घर में रखने लगा। मुझे दहेज में मोटरसाईकिल पिता के घर से लाने हेतु दबाव डालते रहे व मारपीट करते। जिसमें उनके साथ लालसिंह, सीता, सीता का पति व जेठाराम भी साथ आता और मारपीट करते। कई दिनों पूर्व इन लोगों ने मुझे दवाई या जहर दिया। जिससे मेरी तबियत खराब होने लगी। मुझे जबरदस्ती मारने का पता चलने पर मेजर सिंह व मंजू मीणा ने मुझे श्रीगंगानगर ले जाकर टांटिया हॉस्पिटल में ईलाज करवाया और मुझे वहीं छोड़कर भाग आए। मुझे कहा कि अगर पीहर से मोटरसाईकिल लेकर आओं तो मेरे घर आना नहीं तो मत आना। मेरे दो लड़के बीकानेर में पढ़ाई करते है। मुझे शादी के समय मिला दान-दहेज, गहने, मेजर सिंह, लाल सिंह, सीता, कालू टेलर व मंजू मीणा ने हड़प लिया है। मुझे मारने या पागल घोषित करवाकर मेजर सिंह की शादी मंजू मीणा से करने की फिराक में है। मैं बुधवार को जैसे तैसे घर पहुंची तो घर में घुसने नहीं दिया व इन सभी ने घर से निकालते हुए स्त्रीधन भी नहीं लौटाया। इस सम्बन्ध में पुलिस ने धारा 406, 498 ए, 323, 143, 328 आईपीसी में दर्ज कर जाँच शुरू की है।