लंगर का किया औचक निरीक्षण अधिकारियों ने बनाई रोटियां


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, कोरोना महामारी के चलते श्री जम्भेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट खाजूवाला द्वारा गरीब, मजदूर एवं क्वारंटाइन किए गए लोगों में लोकडाउन में चलाए जा रहे लंगर का ओचक निरीक्षण उपखंड अधिकारी खाजूवाला संदीप काकड़ एवं तहसीलदार खाजूवाला विनोद गोदारा द्वारा किया गया।
उपाध्यक्ष प्रशांत सिहाग ने बताया कि लंगर की व्यवस्थाओं को देखकर अधिकारी काफी संतुष्ट हुए एवं आयोजको का इस संकट की घड़ी में लंगर व्यवस्था हेतु सराहना की। दोनों अधिकारियों ने स्वयं अपने हाथ से रोटी बना कर समाज को प्रोत्साहन दिया। इस मौके पर अधिकारियों ने स्वयं भोजन चखकर भी देखा। मंदिर में मंगलवार को 25 दिन से लगातार लंगर सेवा चल रही है। इस दौरान ट्रस्ट के उपाध्यक्ष प्रशांत सियाग, सुनील, राजेन्द्र बेनीवाल, दिनेश बेनीवाल, सुरेश खीचड़, ठाकरराम, कृष्ण सुथार, लक्ष्मण कालीराणा, रामचन्द्र धतरवाल, पंकज, पूनम कालीराणा, सुरेन्द्र डूडी आदि सेवक दल इकाई खाजूवाला के सदस्यों ने सेवाएं दी।