खाजूवाला, खाजूवाला पुलिस थाना क्षेत्र के चक 7 केएलडी कुण्डल में मंगलवार प्रात: युवती व युवक ने कीटनाशक दवा पी ली। जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं युवती को उपचार के लिए खाजूवाला लाया गया, यहां से प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर किया गया। युवती की बीकानेर में ईलाज के दौरान मौत हो गई। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों ने प्रेम प्रसंग के चलते कीटनाशक पी ली है।
एएसआई कंवर सिंह यादव ने बताया कि कालू खां पुत्र मांगे खां मुसलमान 25 वर्ष निवासी 7 केएलडी कुण्डल व युवती अक्का खातून पुत्री बसकण खां 23 साल निवासी 7 केएलडी कुण्डल दोनों अविवाहित थे। कालू खां डेयरी की गाड़ी चलाता था जो कि सोमवार को देरी रात को घर आया। सुबह 6 बजे सतार खां शौच के लिए जा रहा था तभी उसने वन-विभाग की नर्सरी में दोनों पड़ा देखा। पास में कीटनाशक की बोतल पड़ी थी। मौके पर लड़की तड़प रही थी व लड़के की मौत हो चुकी थी। जिसपर परिजनों को बुलाकर युवती को खाजूवाला चिकित्सालय लाया गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद युवती को बीकानेर पीबीएम रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान युवती की भी मौत हो गई। खाजूवाला पुलिस ने युवक कालू खां का पोस्ट मार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं युवती के पोस्टमार्टम के लिए हैड कॉस्टेबल पीबीएम भेजा गया है। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग का संदेश जताया जा रहा है। दोनों की मौत के बाद खाजूवाला पुलिस थाने में मर्ग दर्ज करवाई गई है।