खाजूवाला में धारा 144 का उलंघन, व्यापारियों की तोड़ी चौकियां, एसडीएम ने रूकवाया काम

खाजूवाला, खाजूवाला के वार्ड नम्बर 19 में ग्राम पंचायत द्वारा बिना सूचना दिए व्यापारियों की दुकानों के आगे बनी चौकियां तोडऩे के मामले में शनिवार को धारा 144 होने के बावजूद दर्जनों व्यापारी एकत्रित हुए। व्यापारियों ने उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पहुंचकर समस्या के बारे में उपखण्ड अधिकारी को बताया। जिस पर उपखण्ड अधिकारी ने तत्परता दिखाते हुए विकास अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी को बुलाकर मौका मुआयना किया व कार्य स्थगित किया।
मण्डी वासी संजय गिला ने बताया कि खाजूवाला के वार्ड नम्बर 19 में ग्राम पंचायत के प्रशासक द्वारा व्यापारियों को बिना सूचना किए व्यापारियों के दुकान के आगे से नाली निर्माण का बोलकर चौकियां तोड़ दी। जो कि सरासर गलत है। ग्राम विकास अधिकारी प्रह्लाद बिश्नोई ने शुक्रवार शांय को 6 बजे यहां जेसीबी मशीन लाकर चौकियों को तोड़ा गया। जब इस सम्बन्ध में पूछा गया तो कोई संतोष जनक जवाब नहीं देते हुए व्यापारियों के दुकान व घरों के आगे बनी चौकियां तोड़ दी। जिसके विरोध में शनिवार को वार्ड नम्बर 19 में व्यापारी व पीडि़त लोग एकत्रित हुए और उपखण्ड अधिकारी को अवगत करवाया। यहां एक खम्बा विद्युत पोल भी लगा हुआ है जिसको भी विभाग को सूचना कर लाईट बन्द नहीं करवाई। लाईट चलते में कार्य किया गया जिससे बड़ी हानी हो सकती थी। जिसके विरोध में उपखण्ड अधिकारी व विकास अधिकारी को जानकारी दी गई।

धारा 144 का हुआ उलंघन :-

राज्य सरकार व जिला प्रशासन द्वारा धारा 144 लागू करने के बाद शुक्रवार को ग्राम पंचायत के प्रशासक द्वारा धारा का उलंघन करते हुए कार्य किया गया। जिसका व्यापारियों व लोगों को किसी प्रकार का नोटिस नहीं दिया गया। वहीं शनिवार को इसी मामले को लेकर खाजूवाला के दर्जनों व्यापारी उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पहुंचे। यहां भी धारा का उलंघन देखने को मिला। जबकि पुलिस की गाड़ी में बार-बार अलाऊँसमेंट किया गया कि धारा 144 लगी हुई है यहां 5 से अधिक लोग एकत्रित नहीं होंवे। लेकिन उपखण्ड अधिकारी व विकास अधिकारी के मौके पर पहुंचने पर लोगों की भीड़ देखने को मिली। इसी के साथ ही प्रशासन के भी एक दर्जन अधिकारी व कर्मचारी मौके पर देखने को मिले।

व्यापारियों ने लगाया आरोप :-

व्यापारियों ने ग्राम पंचायत प्रशासक पर आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम पंचायत के अधिकारी ने बिना सूचना दिए चौकियां तोड़ दी। वहीं यहां पूर्व में नाली का निर्माण 25 वर्ष पूर्व हो रखा है। अगर ग्राम पंचायत को नाली बनानी है तो वह उस नाली को साफ करवाकर उसका भी उपयोग ले सकते है। लेकिन पंचायत द्वारा व्यापारियों व लोगों की चौकियां तोड़कर उन्हे बेवजह परेशान किया गया है। जिसकी शिकायत के बाद उपखण्ड अधिकारी ने विकास अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी को आदेशित कर कार्य स्थगित करने कहा है।

थाने में दिया परिवाद :-

खाजूवाला पुलिस थाने में संजय कुमार पुत्र बंशीलाल ने परिवाद दिया कि कोरोना वायरस के कारण परू देश में हाई अल्र्ट होने के बावजूद शुक्रवार शांम 6:30 बजे के बाद दस व्यक्ति ड्राईवर के साथ आए और साथ एक जेसीबी लेकर आए। जेसीबी से पास में खड़े होकर आनन्न फानन में गली के अन्दर विद्युत पोल व पूर्व में बनी नाली से 10 फिट अन्दर तक लगभग 400 फूट लम्बाई में बिना सूचना नोट्सि दिए द्वैष पूर्वक तोड़ फोड़ व नुकसान किया है। लेकिन जब उनसे पूछा गया कि इस कोरोना वायरस के विकट समय में आप किसी आदेश के तहत कार्यवाही कर रहे है। जिसपर पंचायत समिति जेईएन जगदीश कस्वां व खाजूवाला ग्राम विकास अधिकारी प्रह्लाद बिश्नोई ने कहा कि हमें यहां नाली बनाने के लिए आदेश मिला है। जिसपर यह कार्य किया जा रहा है तथा अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया। जिसपर संजय कुमार पुत्र बंशीलाल ने पुलिस को परिवाद देकर मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।

खाजूवाला ग्राम पंचायत के वार्ड नम्बर 19 के वार्ड वासियों के विरोध के बाद मौका देखा गया। मौका देखकर ग्राम पंचायत को तुरन्त कार्य रोकने का आदेश दिए गया है। इसी के साथ ही व्यापारियों द्वारा बताई गई पुरानी नाली को ही सही करवाकर लेआऊट लेकर वहां कार्य शुरू करवाया जाएगा। वहीं जो व्यापारियों की चौकियां टूटी है। उनको पंचायत समिति विकास अधिकारी द्वारा तैयार करवाया जाएगा।