कक्षा पांचवी बोर्ड की परीक्षा स्थगित करने की मांग


rkhabarrkhabar

बीकानेर, राज्य में 24 मार्च से प्रारंभ होने जा रही नन्हे नन्हे बच्चों की कक्षा पांचवी बोर्ड की परीक्षा स्थगित करवाने की मांग को लेकर राजस्थान एलीमेंट्री एंड सैकंडरी टीचर एसोसियशन के प्रदेशाध्यक्ष मोहरसिंह सलावद ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को ज्ञापन भेजकर की है। सलावद ने ज्ञापन में बताया कि भारत देश सहित राजस्थान में कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से पूरे उपाय किए जा रहे है। इसको लेकर राज्य सरकार ने स्कूलों में 30 मार्च तक विद्यार्थियों का अवकाश घोषित कर दिया है। ओर राज्य में एक साथ 5 व्यक्ति एक जगह एकत्रित नहीं होने के आदेश भी जारी कर दिए है। वर्तमान में कक्षा 12वी एवं 10वीं एवं कक्षा आठवीं की बोर्ड परीक्षाए चल रही है। और 24 मार्च से राज्य भर में कक्षा पांचवीं बोर्ड की परीक्षा प्रारम्भ होकर 3 अप्रैल तक चलेगी,पांचवीं कक्षा में विद्यार्थी अधिक होने के कारण परीक्षा कक्षों में अधिक संख्या में विद्यार्थियों को बैठाया जाएगा। संगठन का आंकलन है कि कक्षा पांचवी में किसी को फेल करने का प्रावधान आरटीआई के अन्तर्गत नहीं है। साथ ही कक्षा पांचवी में नन्हे नन्हे बच्चे होते है जहां एक ओर कक्षा 11 वीं तक विद्यार्थियों का अवकाश है दूसरी ओर नन्हे नन्हे बच्चों की परीक्षा ली जाएगी ओर ये बच्चे कई किलोमीटर दूर दूर से विद्यालय आते है और इनको परेशानियों का सामना करना पड़ेगा साथ ही वर्तमान परिस्थितियो को देखते हुए परीक्षा करवाना उचित नहीं है,दूसरी ओर केंद्रीय विद्यालयों में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए कक्षा 3 से पांच एवं 6 से 9 एवं कक्षा 11वीं के बच्चों की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है ।इसलिए संगठन आपसे मांग करता है कि कक्षा पांचवी की परीक्षा ना करवाकर सभी विद्यार्थियों को पास मानकर कक्षा 6वी में प्रवेश देना उचित रहेगा।