स्टेट लेवल इंटर एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटीज टूर्नामेंट के संबंध में हुई चर्चा


rkhabar rkhabar

बीकानेर, स्टेट लेवल इंटर एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटीज स्पोर्ट्स टूर्नामेंट के संबंध में राज्य के पांचों कृषि विश्वविद्यालयों के छात्र कल्याण निदेशकों की बैठक स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में हुई। बैठक में एसकेआरएयू के छात्र कल्याण निदेशक प्रो. वीर सिंह, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के डॉ. दीपक शर्मा, जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय के विद्यालय के डॉ. वी. एस. जैतावत, श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर के डाॅ. आई एम खान तथा कोटा कृषि विश्वविद्यालय के डॉ. जितेन्द्र सिंह मौजूद थे। बैठक के दौरान स्टेट लेवल टूर्नामेंट के लिए खेलों के चयन, आयोजन अवधि, प्रत्येक विश्वविद्यालय द्वारा प्रतिभागी विद्यार्थियों की संख्या, मेजबानी, प्रतियोगिता प्रारूप सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई। प्रो. वीर सिंह ने बताया कि राज्यपाल एवं कुलाधिपति के निर्देशानुसार यह प्रतियोगिता राज्य के प्रत्येक कृषि विश्वविद्यालय में बारी-बारी से आयोजित की जाएंगी। इस संबंध में प्रारम्भिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजेन्द्र सिंह शेखावत, जोबनेर के बलबीर सिंह एवं किशन सिंह भी मौजूद रहे।